कोरोना कर्फ्यू : आवश्यक सेवाओं को छोड़कर आज सब कुछ बंद

 


 राजधानी देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में आज यानी रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू है। रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद है। राज्य सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी होने के बाद जिलाधिकारी ने साप्ताहिक कर्फ्यू को लेकर आदेश जारी किए। इसमें भी उन सभी सेवाओं को छूट दी गई है, जिन्हें रात्रि कर्फ्यू में छूट है। देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में रात नौ से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा नगर निगम, छावनी परिषद गढ़ी कैंट और क्लेमेंटटाउन में इस माह के आने वाले शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि केवल आवश्यक सेवाओं को ही इससे छूट रहेगी। देहरादून के 37 केंद्रों पर रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही एनडीए और एनए की परीक्षा है। परीक्षा सुबह 10 से शाम साढ़े चार बजे तक होनी है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों और केंद्रों में तैनात स्टाफ, उनके व्यक्तिगत व लाने-ले जाने वाले सार्वजनिक वाहनों को कर्फ्यू से छूट रहेगी।इन सेवाओं को रहेगी कर्फ्यू से छूट:

- चिकित्सा, फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल और गैस आपूर्ति से जुड़े वाहन।

- दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप।

- हवाई जहाज, ट्रेन और बस से यात्रा करने वालों को।

- सार्वजनिक हित के निर्माण कार्यों और उसमें काम करने वाले कार्मिकों व मजदूरों को।

- औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को आई कार्ड दिखाने पर। 

रात्रि कर्फ्यू की तरह समाचार पत्र वितरकों को साप्ताहिक कर्फ्यू में भी छूट रहेगी। हालांकि इस दौरान कोरोना सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। देहरादून जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है। इस दौरान समाचार पत्र बांटने का काम भी प्रभावित नहीं होगा।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में साप्ताहिक कर्फ्यू का एलान कर दिया है।देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू रहेगा।अन्य सभी जिलों में रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू रहेगा। अभी यह व्यवस्था 30 अप्रैल तक के लिए ही की गई है।रविवार को राज्य के सभी इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। कुंभ नगरी हरिद्वार में तो इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है।सड़कें खाली हैं, दुकानें बंद हैं, पुलिस कर्मी सड़क पर दिख रहे लोगों से पूछताछ कर रही है।साप्ताहिक कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने हल्द्वानी के रोडवेज बस स्टेशन पर फालतू घूम रहे लोगों का चालान किया।

Sources:AmarUjala


टिप्पणियाँ

Popular Post