राकेश टिकैत ने सरकार से संसदीय समिति बनाने की कही बात

नयी दिल्ली / भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसानों के फायरब्रांड नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आने वाले समय में संसद के पास पार्क में कृषि अनुसंधान केंद्र बनाना पड़ेगा। दरअसल, राकेश टिकैत केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं और इसी मांग के साथ किसानों का करीब तीन महीने से आंदोलन जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार शोध केंद्रों की बात नहीं मानती है इसलिए आने वाले समय में संसद के पास पार्क में कृषि अनुसंधान केंद्र बनाना पड़ेगा। संसदीय समिति बनाएं और वहां कुछ फसलों की खेती करवाएं। जो लाभ-हानि हो समिति देखे और उस आधार पर फसलों के दाम तय करें। उल्लेखनीय है कि राकेश टिकैत ने मंगलवार को केंद्र सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है तो हम संसद का घेराव करेंगे और इस बार 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से तैयार रहने को कहा था क्योंकि कभी भी दिल्ली जाने का आह्वान हो सकता है।
ANI_HindiNews @AHindinews · 45m सरकार शोध केंद्रों की बात नहीं मानती है इसलिए आने वाले समय में संसद के पास पार्क में कृषि अनुसंधान केंद्र बनाना पड़ेगा। संसदीय समिति बनाएं और वहां कुछ फसलों की खेती करवाएं। जो लाभ-हानि हो समिति देखे और उस आधार पर फसलों के दाम तय करें: किसान नेता राकेश टिकैत
Sources:Agency News

टिप्पणियाँ

Popular Post