पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-इस्लाम ने चुना अपना नया प्रमुख

  

पेशावर / पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-इस्लाम ने जला खान अफरीदी को अपना नया प्रमुख नामित किया है। संगठन का भगोड़ा नेता मंगल बाग कुछ दिन पहले दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में मारा गया था। समूह के सदस्यों द्वारा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बानदेर क्षेत्र में एक बैठक आयोजित करने के बाद, बाग के एक करीबी सहयोगी अफरीदी को नए प्रमुख के रूप में नामित किया गया। शूरा (परिषद) ने बाग के बेटे तैयब उर्फ अजनबी को नए उप कमांडर के रूप में नामित किया।एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी के हवाले से बृहस्पतिवार को खबरों में कहा गया कि कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे बाग के सिर पर 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित था। बाग दक्षिणी अफगानिस्तान में मारा गया था। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के गवर्नर जिया उल हक अमरखिल के हवाले से ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र की एक खबर में बताया गया था, ‘‘वह (बाग) नंगरहार प्रांत में सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया।

Sources:Agency News

टिप्पणियाँ

Popular Post