मेडिकल अफसर समेत छह पर आत्महत्या को उकसाने का केस, महिला की हुई थी मौत











वसंत विहार पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत के मामले में ईएसआई अस्पताल के मेडिकल अफसर समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।


वसंत विहार थाना प्रभारी नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि महारानी बाग फेज-टू में किराये के मकान में रहने वाले सनोद पुत्र सोहनवीर निवासी भगवानपुर सेलाकुई में ईएसआई अस्पताल में मेडिकल अफसर हैं।


27 अक्तूबर को चिकित्सक की पत्नी पूजा का शव कमरे के बाहर फंदे पर लटका मिला था। चिकित्सकों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में चिकित्सकों के पैनल ने  पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की, जिसमें मृत्यु का कारण हैंगिंग पाया गया।


इस प्रकरण में एक नवंबर को पूजा के पिता धूम सिंह निवासी ग्राम सालियर साल्हापुर कोतवाली गंगनहर रुड़की ने पूजा के ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी।


तहरीर में उन्होंने दामाद सनोद पुत्र सोहनवीर, समधी सोहनवीर, सुरेशो विशु, मोनिका, स्नहलेता निवासी भगवानपुर रुड़की हरिद्वार पर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। बताया कि सनोद समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।













Sources:Hindustan samachar




टिप्पणियाँ

Popular Post