एक-दूसरे से शादी करने के लिए घर से भागीं हापुड़ की दो युवतियां, देहरादून पहुंचकर की करवाचौथ की खरीदारी


समलैंगिक विवाह करने के लिए घर छोड़कर निकलीं हापुड़ (उत्तर प्रदेश) की दो युवतियों को वहां की पुलिस ने देहरादून से बरामद किया है। दोनों युवतियां 27 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर दोनों को डोईवाला क्षेत्र से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 


जानकारी के अनुसार, हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के दो गांवों की रहने वाली दो युवतियां एक ही साथ सिलाई सीखती थीं। इसके लिए वह शहर जाती थीं। निकटता बढ़ने पर दोनों एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का निर्णय ले लिया। इसके लिए वह 27 अक्तूबर को वह घर से निकल गईं।
परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। दोनों ही युवतियों के परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने दोनों युवतियों का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया। उनकी लोकेशन देहरादून में मिली।


इसके बाद कुचेसर रोड चौपला चौकी इंचार्ज राकेश कुमार टीम को लेकर देहरादून पहुंची। यहां काफी तलाश के बाद उन्हें डोईवाला क्षेत्र में खोज लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है। दोनों युवतियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं स्थानीय पुलिस इस बारे में जानकारी होने से इंकार कर रही है।  
बदल लिया हुलिया 
एक दूसरे के साथ भागीं दोनों युवतियों ने अपना हुलिया भी बदल लिया। इनमें एक लड़की ने पुरुष का हुलिया बना लिया है। उसने अपने बाल कटाए और कपड़ों का ढंग भी बदल लिया। परिजन पहली बार में तो उन्हें सही से पहचान भी नहीं पाए।


करवा चौथ के लिए की खरीदारी 
समलैंगिक विवाह से पहले करवा चौथ को लेकर दोनों ने खरीददारी की थी। देहरादून से जब पुलिस उन्हें लेकर लौटी तो युवतियों के पास श्रृंगार का सामान भी था। 


कुचेसर रोड चौपला के चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी के आधार पर दोनों युवतियों को देहरादून से बरामद कर लिया गया है। दोनों को उनके परिजनों को सौंपा गया है।



Source:AmarUjala


टिप्पणियाँ

Popular Post