J&K के कठुआ में पाक ने सीमा पर चौकियों और बस्तियों को बनाया निशाना, रातभर की गोलीबारी


अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के हीरानगर सेक्टर में रातपौ ने दस बजे चंडमा, फकीरा, लोंदी, सतपाल और करोल कृष्णा को निशाना बनाया।



 


जम्मू /  पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच जगह रात भर सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाया और गोलीबारी की। भारतीय बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के हीरानगर सेक्टर में रात पौने दस बजे चंडमा, फकीरा, लोंदी, सतपाल और करोल कृष्णा को निशाना बनाया। 


उन्होंने आगे कहा कि सुबह चार बजकर 25 मिनट तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। भारत को गोलीबारी में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गोलीबारी से हालांकि सीमावासियों में तनाव उत्पन्न हो गया था, जिन्होंने पूरी रात जमीन के नीचे बंकर में बिताई।


 


Source:Agency News



टिप्पणियाँ

Popular Post