सीएम बोले – हरक से नाराज नहीं, मीडिया ही नारद मुनि की तरह लड़ाने में माहिर


देहरादून/  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कई दिनों की चुप्पी के बाद आखिर में हरक सिंह रावत प्रकरण पर बोले, लेकिन उन्होंने पूरे विवाद का ठीकरा मीडिया के सिर फोड दिया। उन्होंने कहा कि उनके और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि आप लोग ही नारद मुनि की तरह लड़ाने में माहिर हैं। सीएम ने आगे कहा कि हरक सिंह रावत खुद ये कह चुके हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है और वे उनसे मुलाकात करेंगे।


सीएम राजधानी देहरादून के रिंग रोड पर आयुष हॉस्पिटल और वेलनेस सेंटर का सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने रविवार को लोकार्पण किया। यह अलग बात है कि इस कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और रायपुर विधायक उमेश शर्मा नहीं पहुंचे।


क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं


बाद में जब मीडिया कर्मियों ने सीएम से बात की तो उनका कहना था कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए उनपर भी चुटकी भी ली और कहा कि हरक सिंह उनसे मुलाकत करने की बात कह चुके हैं। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल को लेकर भी सीएम ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार से ज्यादा मीडिया को इन सबकी चिंता है।


Source: Creative news express 


टिप्पणियाँ

Popular Post