अजीत डोभाल उत्तराखंड के निजी दौरे के बाद दिल्ली लौटेे



राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल तीन दिन के उत्तराखंड के निजी दौरे के बाद आज सुबह दिल्ली लौट गए। मसूरी के झड़ीपानी स्थित अपने आवास से सोमवार सुबह पौने सात बजे दिल्ली के लिए पत्नी संग रवाना हुए।




 


मसूरी / राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल तीन दिन के उत्तराखंड के निजी दौरे के बाद दिल्ली लौट गए। मसूरी के झड़ीपानी स्थित अपने आवास से सोमवार सुबह पौने सात बजे दिल्ली के लिए पत्नी संग रवाना हुए। 


बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल निजी दौरे पर भारी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह पत्नी अरुणा के साथ मसूरी पहुंचे थे। यहां वह झड़ीपानी स्थित अपने निजी आवास में ठहरे हुए थे। सूत्रों के अनुसार, वह सोमवार सुबह सात बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उधर, एनएसए के मसूरी आने की सूचना मिलते ही पूरे रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। खुद एसपी सिटी और सीओ उनकी सुरक्षा की व्यवस्था में लगे रहे। उनके कोल्हूखेत पहुंचने पर बार्लोगंज और चूनाखाल में यातायात को रोक दिया गया। झड़ीपानी स्थित उनके आवास के आसपास भारी फोर्स तैनात किया गया है। 


ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में ठहरे एनएसए ने रविवार सुबह परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा दर्शन कर तीर्थनगरी से विदाई ली थी। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने उन्हें गंगा जल कलश भेंट किया था। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रविवार को प्रात: काल मां गंगा के दर्शन कर परमार्थ प्रांगण में प्रकृति रक्षा का संदेश देते हुए कहा कि पेड़-पौधों के संरक्षण के लिए सभी को आगे आना चाहिए। 


Source:Jagran Samachar



टिप्पणियाँ

Popular Post