अनलाक 5-धर्मनगरी में इस वीकएंड और भी बढ़ेगी पर्यटकों की चहल-पहल,उत्तराखंड की ओर बढ़ रहा पर्यटकों का रुझान



हरिद्वार में इस हफ्ते के अंत तक यानी वीकएंड में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। धर्माशाला होटल और आश्रम में यात्रियों ने पहले से ही बुकिंग करा ली है। जिला पर्यटन अधिकारी के मुताबिक 70 से 75 फीसद होटल धर्मशालाएं और आश्रम भर चुके हैं।




 


हरिद्वार /  Unlock 5.0 में उत्तराखंड का रुख करने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सुकून और शांति की तलाश में पहड़ों के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार और तीर्थनगरी ऋषिकेश का भी रुख कर रहे हैं। हरिद्वार में इस हफ्ते के अंत तक यानी वीकएंड में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। धर्माशाला, होटल और आश्रम में यात्रियों ने पहले से ही बुकिंग करा ली है। जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल के मुताबिक 70 से 75 फीसद होटल, धर्मशालाएं और आश्रम भर चुके हैं। 


कोरोना महामारी से लागू लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में पर्यटन की गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई थी। लोग घरों में कैद हो गए थे, लेकिन जैसे ही अनलॉक-पांच हुआ यात्रियों ने अपने पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। धर्मनगरी हरिद्वार की बात करें, तो यहां भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। वीकएंड पर दिल्ली एनसीआर से भी काफी तादाद में श्रद्धालु और पर्यटक यहां का रुख करते हैं। आने वाले कुछ दिनों में यहां यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है। इसके लिए पहले से ही बुकिंग भी की जा चुकी है।



वहीं, नवरात्र के चलते भी इनदिनों मंदिरों के दर्शन के लिए लोग धर्मनगरी का रुख कर रहे हैं। आपको बता दें कि हफ्ते के आखिर में शुक्रवार शाम से ही यात्रियों का हरिद्वार आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। पिछले सप्ताह गंग नहर बंद कर दी गई थी, जिसके चलते कई घाटों पर पानी न के बराबर है। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी की अनलॉक-5 में हरिद्वार आने वाले यात्रियों की संख्या पर इसका असर पड़ेगा, लेकिन ऐसा नजर नहीं आ रहा है। 


Source:Jagran Samachar



टिप्पणियाँ

Popular Post