उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का जारी किया अलर्ट, आप भी जानिए किस-किस जनपद में हो सकती है भारी बारिश


देहरादून /  उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के मुताबिक 3 से 7 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला बदला रहेगा, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के कहा कि आज और कल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है साथ ही कुछ स्थानों पर भारी तो कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की भी संभावना है। राज्य के गढ़वाल मंडल देहरादून, टिहरी और पौड़ी जनपद में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राज्य के कुमाऊँ मंडल के नैनीताल,


चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।


मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल क्षेत्र के कुछ जिलों में जबकि कुछ कुमाऊं मंडल क्षेत्र के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर भारी से भारी बारिश हो सकती है। आज और कल 6 और 7 सितम्बर को मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही इस दौरान एहतियात बरतने की भी सलाह जारी की है।


Source :Agency news


 


टिप्पणियाँ

Popular Post