स्वास्थ्य महानिदेशालय में भी बाहरी लोगों का प्रवेश बंद


उत्तराखंड सचिवालय के बाद अब स्वास्थ्य महानिदेशालय भी बाहरी व्‍यक्तियों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां अग्रिम आदेशों तक बाहर से आने वाले व्‍यक्तियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। जिसको लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय के मुख्य गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लगातार महानिदेशालय में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह निर्णय लिया गया है। हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि अति आवश्यक काम के लिए आने वाले लोगों को संबंधित अनुभाग से मंजूरी मिलने के बाद प्रवेश दिया जा सकता है।


इससे पहले शासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। केवल सांसद, मंत्री, विधायक व सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी ही सचिवालय में प्रवेश कर सकेंगे। सचिवालय में आने वाली पत्रावलियों को सैनिटाइज कर ही सचिवालय के संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। इसके साथ ही शासन ने सचिवालय के समस्त कार्मिकों का एंटीजन टेस्ट कराने का भी निर्णय लिया है।


Source : The Digital uttarakhand


टिप्पणियाँ

Popular Post