स्कूल खोलने के लिए अब 30 सितंबर का इंतजार


देहरादून /केंद्र सरकार की ओर से छूट मिलने के बाद कुछ राज्यों में आज सोमवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं। उत्तराखंड में भी पहले 21 सितंबर से ही स्कूल खोले जाने की तैयारी थी। लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अभिभावक और शिक्षक स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं थे। ऐसे में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 30 सितंबर तक स्कूल बंद रखने के ही निर्देश दिए थे। प्रदेश में स्कूल खुलेंगे या नहीं यह बात अब 30 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा जारी होने वाली अगली गाइडलाइन पर निर्भर करेगा।


शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि 30 सितंबर सरकारी और निजी स्कूल बंद ही रहेंगे। इसके लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी कर दी गई है। बताया कि अक्टूबर महीने में स्कूल खुलेंगे या नहीं इस बात पर फैसला 30 सितंबर को केंद्र से जारी होने वाली गाइडलाइन के बाद ही लिया जाएगा।


उधर उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने केंद्रीय विद्यालयों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों पर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस ही लागू की जाएगी। फिलहाल विद्यालय 30 सितंबर तक बंद ही रखे जाएंगे अगर अक्टूबर महीने के लिए आदेशों में तब्दीली होती है तो वही आदेश केंद्रीय विद्यालय पर भी लागु किए जाएंगे।


वही अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एसपी खाली प्रधानाचार्य और शिक्षकों से फीडबैक लेंगे, ताकि भविष्य में स्कूल खुलने के दौरान गाइडलाइन क्या होगी इस पर फैसला हो सके। शिक्षा विभाग के मंथन के बाद एक विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की जाएगी, और फिर इसी आधार पर स्कूलों को खोले जाने के दौरान नियमों को फॉलो करवाया जाएगा।


Source:Lokjan today


टिप्पणियाँ

Popular Post