राज्यसभा के 8 सांसद एक सप्ताह के लिए निलंबित


नई दिल्ली /  कृषि विधेयक  के खिलाफ  राज्यसभा में  रविवार को विपक्ष के हंगामे के बीच तोड़ फोड़ करने के दौरान सदन की मर्यादा तार-तार हो गई। विपक्ष के कई सांसद उपसभापति के चेयर तक पहुंच गए। इस दौरान माइक तोड़ दिए गए और रूल बुक भी फाड़ दी गई। आज सभापति ने राज्यसभा के आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। 

 

सभापति ने डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलमारन करीम को निलंबित  किया है।सभापति वैंकेया नायडू ने कहा, 'कल राज्यसभा के लिए बुरा दिन था, जब कुछ सदस्य सदन के वेल में आए। इस दौरान डिप्टी चेयरमैन को शारीरिक रूप से खतरा था।  यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मैं सांसदों को सुझाव देता हूं, कृपया कुछ आत्मनिरीक्षण करें।'

Source:Agency news

टिप्पणियाँ

Popular Post