कृषि अध्यादेशों के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन का रुड़की में प्रदर्शन,सैकड़ों की संख्या में जुटेंगे किसान


कृषि अध्यादेशों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी और किसान आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यूनियन का कहना है कि इससे पहले सैकड़ों की संख्या में किसान गुड़ मंडी, मंगलौर में एकत्र होंगे।


यहां से कार और बाइकों पर सवार होकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय रुड़की के लिए कूच करेंगे। आंदोलन को सफल बनाने के लिए रविवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने झबरेड़ा क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
रविवार को भाकियू (टिकैत) के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के झबरेड़ा, झबरेड़ी, भिस्तीपुर, अकबरपुर, हरझोली झोझा, मानकपुर आदि गांवों में जनसंपर्क कर किसानों से मंगलौर गुड़ मंडी में एकत्र होने का आह्वान किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी अध्यादेश ला रही है।


 अध्यादेश से होगा किसानों की जमीनों का औद्योगीकरण 


विजय शास्त्री ने कहा कि इस अध्यादेश से किसानों की जमीनों का औद्योगीकरण हो जाएगा। किसानों को व्यापारियों की मनमर्जी के अनुसार फसलों की बुआई करनी होगी। एक तरह से किसान अपनी जमीन होने के बाद भी उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह जाएंगे। अध्यादेश लाकर मंडियों को खत्म किया जा रहा है।


इससे किसानों की फसलों को प्राइवेट आढ़ती मनमाने दामों पर खरीदेंगे। किसानों का शोषण किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग उठाई है कि अध्यादेशों को वापस लिए जाए। उन्होंने बताया कि इसी मांग के समर्थन में जेएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।


गुड़ मंडी मंगलौर से किसान जेएम कार्यालय पहुंचेंगे। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचाने का आह्वान किया है। इस दौरान ओमप्रकाश, वीरेंद्र कुमार, इकबाल, सुखपाल, अरशद, कुलदीप सैनी, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।


Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share


 


टिप्पणियाँ

Popular Post