तस्करों की मदद करने वाला बीएसएफ जवान डिसमिस, 10 दिन पहले छुट्‌टी काटकर लौटते वक्त धरा था पंजाब पुलिस ने


जालंधर / अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों का साथ देने वाले बीएसएफ के जवान को बीएसएफ ने डिसमिस कर दिया है। 10 दिन पहले ही पाक समर्थित तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसे पुलिस ने दो नशा तस्करों से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रावला मंडी के निवासी राजेंद्र प्रसाद के तौर पर हुई है। वह बीएसएफ में तरनतारन जिले में सिपाही के पद पर सेवारत था। इस कार्रवाई में सिपाही से पहले गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों से पुलिस ने चाइनामेड पिस्टल, 5 कारतूस और साढ़े 24 लाख रुपए की ड्रगमनी भी बरामद की थी।


तस्करों की मदद करने वाला बीएसएफ जवान डिसमिस, 10 दिन पहले छुट्‌टी काटकर लौटते वक्त धरा था पंजाब पुलिस ने 13


पंजाब के महानिदेशक दिनकर गुप्ता के मुताबिक जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 26 जुलाई को वरना कार में दिल्ली से आ रहे सुरमेल सिंह और गुरजंट सिंह नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। तलाशी में कार से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने सुरमेल के पास से चाइना मेड का .30 बोर पिस्तौल, 5 कारतूस और 35 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वो तरनतारन जिले के गांव नारली के रहने वाले सतनाम सिंह उर्फ सत्ता के साथ काम करते थे, जो सरहद पार से हेरोइन और हथियारों की तस्करी के लिए पाक तस्करों के साथ नजदीकी रूप से जुड़ा हुआ था। साथ ही बताया कि जिले के गांव छीना में एक सरहदी चौकी में तैनात बीएसएफ का सिपाही राजेंद्र प्रसाद भी तस्करी रैकेट का हिस्सा था।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post