मुख्य सचिव ओमप्रकाश बोले, अघोषित चेतावनी दे रहा, अब सुधर जाओ


देहरादून। मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के साथ ही अब मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने तेवर तीखे करने शुरू कर दिए हैं। मुख्य सचिव ने पीडब्ल्यूडी के दो अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि पर 14 माह बाद भी अमल न होने पर वीरवार को तीखे लहजे में कहा कि यह अधिकारियों को आघोषित चेतावनी है अगर इस तरीके की हरकतें फिर हुई तो कार्रवाई बड़ी होगी। इस बात को सचिवालय और तमाम अधिकारी समझ ले।


बता दें कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद 14 महीने तक लोक निर्माण विभाग के दो अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश पर अमल नहीं हो सका है। अब सचिवालय में लोक निर्माण अनुभाग-एक को आखिर यह दुस्साहस भारी पड़ा। शासन पूरा अनुभाग बदल चुका है। अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण के अन्य दो अनुभागों में भी बदलाव की तैयारी है। इन अनुभागों के जरिये सचिवालय के अन्य अनुभागों को भी मुख्यमंत्री साफ संदेश देना चाहते हैं। वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अपने तेवरों से स्पष्ट कर दिया है कि अब पहले की तरह हीला हवाली नहीं चलेगी।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post