हिंसक झड़प में दो लोग घायल। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात


रिपोर्ट- वंदना गुप्ता


हरिद्वार /  शहर की उपनगरी ज्वालापुर में दो संप्रदायों के बीच हिंसक झड़प से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। उपनगरी ज्वालापुर के धीरवाली मोहल्ले में भैरों मंदिर के बाहर राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर जश्न के दौरान दीप जलाने और मंदिर में पूजा के दौरान हंगामा हो गया। देखते ही देखते एक समुदाय के कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया। यही नही मंदिर में पूजा कर रहे लोगो पर भी पथराव किया और आसपास खड़ी गाड़ियों में भी तोड़ फोड़ की। इस पथराव और हिंसक झड़प में दो युवकों के सिर फूट गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह स्तिथि को नियंत्रण में किया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है।



इस पूरे घटनाक्रम में मौके पर घायल हुए प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि, श्री राम मंदिर निर्माण शुरू होने के उपलक्ष में स्थानीय लोगों द्वारा दीप जलाकर खुशी का इलाज किया जा रहा था, तभी वहां पर दूसरे समुदाय के लोग पहुंचते हैं और लोगों से मारपीट करने शुरू कर देते हैं। घटना के समय मैं अपने घर का राशन लेने जा रहा था, तभी भीड़ द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई और मुझे घायल कर दिया गया। इन लोगों के पास तलवार हॉकी डंडे थे इनके द्वारा घेरकर मेरे साथ मारपीट की गई और दूसरे लोगों के साथ भी मारपीट की गई और पथराव किया गया।घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे स्थानीय विधायक आदेश चौहान का कहना है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास और मंदिर निर्माण का कार्यारंभ हुआ है इसी उपलक्ष में स्थानीय लोगों द्वारा दीए जलाकर खुशी मनाई जा रही थी इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले कुछ शरारती तत्व द्वारा जिनका पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है इन शरारती तत्वों द्वारा अपनी गाड़ी से जल रहे दीपों को रौंदा गया वहां मौजूद महिलाओं से बदतमीजी की गई और एक भीड़ जो हथियार और डंडों से लैस थी उसके द्वारा पथराव किया गया इसमें दो लोग घायल हो गए हैं एक व्यक्ति को सिर में 19 टांके आए हैं इन शरारती तत्वों द्वारा एक अराजकता का माहौल बनाया गया जिस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


वही मामले में हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि प्रथम दृष्टया बच्चों के बीच विवाद के कारण बवाल की स्थिति पैदा होना प्रतीत हो रहा है इसमें दो समुदाय आमने सामने आ गए थे और मौके पर पथराव किया गया है इस घटना में 2 लोगों को चोट आई है मौके पर फिलहाल पुलिस फोर्स तैनात की गई है और स्थिति नियंत्रण में है इसमें पुलिस द्वारा तथ्यों की जांच की जा रही है जो भी तथ्य पुलिस जांच में सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएग।


श्री राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास होने की वजह से पूरा देश उत्साह में हैं तो वही धर्म नगरी हरिद्वार में एक विशेष समुदाय के अराजक तत्वों द्वारा क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का कार्य किया गया और इनके द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की गई और पथराव किया गया इस मामले में पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है अब देखने वाली बात यह होगी की पुलिस द्वारा इस मामले में कितनी जल्दी सत्यता का पता लगाया जाता है और सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कब तक कठोर कार्रवाई की जाती है


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ

Popular Post