कोटद्वार: खूनीबड़ में धन सिंह रावत ने किया प्रोसेसिंग प्लांट का भूमि पूजन


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार / शहर में सहकारिता एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कोटद्वार के खूनीबड़ में दो करोड़ की लागत के प्रोसेसिंग प्लांट का भूमि पूजन किया। इस प्रोसेसिंग प्लांट के बनने के बाद सैकड़ों लोगों को यहां पर रोजगार मिलेगा। वहीं डेरी संचालकों को भी इससे लाभ मिलेगा। इस प्लांट में रोजाना तीन हजार लीटर दूध प्रोसेसिंग होगा, जिससे घी, दूध, पनीर, मावा और मक्खन इत्यादि बनेगा।


धन सिंह रावत ने किया प्रोसेसिंग प्लांट का भूमि पूजन


खूनीबड़ प्रोसेसिंग प्लांट के भूमि पूजन के मौके पर धन सिंह रावत के साथ मंत्री डॉ हरक सिंह रावत और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे। इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि, कार्यदायी संस्था को 100 प्रतिशत धन की स्वीकृति कर दी गयी है। कार्यदायी संस्था को यह भी बताया गया है कि, दुग्ध संघ को दस महीने के भीतर भवन निर्माण चाहिए। भवन निर्माण के एक महीने के अंतर्गत सीताबपुर चिलिंग प्लांट को खूनीबड़ में शिफ्ट कर दिया जाएगा। प्लांट के बनने के बाद सैकड़ों लोगों को यहां पर रोजगार मिलेगा।


इस दौरान दुग्ध एवं सहकारी मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि, इस प्लांट की लागत दो करोड़ है। उन्होंने बताया कि, इस प्लांट में रोजाना तीन हजार लीटर दूध प्रोसेसिंग होगा। कोटद्वार के लिए यह बहुत ही बड़ा क्रांतिकारी निर्णय है।उन्होंने कहा कि, इस काम के लिए उन्होंने कार्यदायी संस्था को पूरा पैसा दे दिया है। धन सिंह रावत ने कहा कि, उन्होंने कोटद्वार क्षेत्र में तीन हजार पांच सौ (3500) लोगों को डेरी देने का निर्णय लिया है जो कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने की ओर एक बड़ा कदम है।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ

Popular Post