अनलॉक-4 को लेकर योगी सरकार आज कर सकती है ये काम


लखनऊ / उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है इसी देखते हुये योगी सरकार आज यानि रविवार को अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि यह केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही होगी। प्रदेश का गृह विभाग केंद्रीय गाइडलाइन पर मंथन कर रहा है।


आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-4 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इन दिशा-निर्देशों के तहत मेट्रो रेल को 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी जबकि 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति होगी. स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे, हालांकि कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए कुछ छूट दी गई है।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ