कोरोना करेगा आईपीएल IPL का बंटाधार ! चेन्नै सुपरकिंग के 2 प्लेयर और 11 लोग कोरोना पॉज़िटिव


नई दिल्ली / एक तरफ कोरोना दुनियभर में अपना कहर बरपा रहा है तो दूसरी तरफ यूएई में आईपीएल IPL का काउंटडाउन शुरू हो गया है , 3 हफ्ते का वक्त बचा है IPL आईपीएल मैचों का शेड्यूल जारी नहीं हो पाया है लेकिन यूएई में चेन्नै सुपरकिंग Chenni Super King के 2 प्लेयर और 11 स्टाफ को कोरोना ने घेर लिया है। या यह कह लीजिए कोरोना वायरस ने आईपीएल के पैरों में जरूर बेड़ी डाल दी है। शुक्रवार को टीम को नेट पर अभ्यास करना था मगर इस कारन से नहीं हो पाई। CSk की टीम पहले से ही 7 दिन लके आइसोलेशन में है और 19 सितंबर को पहला मैच होना है।


महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम बेशक यूएई में है लेकिन टीम का मोहरत खराब हो गया है। गौरतलब है कोरोना के चलते मार्च से दुनियभर में कोई भी आयोजन नहीं हो पाया। कोरोना से बचने के लिए सभी बडे आयोजनों को रद्द कर दिया है या फिर आगे के लिए टाल दिए है।


भारत में खेल प्रेमी बड़ा सवाल उठा रहे है कि बीसीसीआई कोरोना के खतरे देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल खेल के आयोजन पर क्यों अड़ा हुआ है। खेल शुरू होने से पहले ही चेन्नै सुपरकिंग के 2 प्लेयर और 11 लोग कोरोना की चपेट में आ गए है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि बीसीसीआई के लिए खिलाडियों की जान ज्यादा जरुरी है या पैसा ? कोरोना के बाद आईपीएल पर लगातार लोग सवाल उठा रहे है। लोग सवाल दाग रहे है आखिरकार खिलाडियों के जीवन को ताक पर रखकर आईपीएल खेलों का आयोजन क्यों किया जा रहा है ? सवाल तो यह भी बनता है कि इन खेलो का पैसा किसकी जेब में जाएगा ?


दुनियभर में कोरोना से बचने के सभी बड़े खेलों के आयोजनों को रद्द कर दिया गया है या फिर आगे के लिए टाल दिए गए है फिर बीसीसीआई यूएई में आईपीएल को करवा रहा है यह खेल प्रेमियों की समझ से परे है। भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने भी हरी झंडी दे दी है मगर यदि कोरोना के चलते किसी खिलाडी या स्टाफर की भगवान न करे जान जाती है तो इसकी जवाब देई किसकी होगी ? भारत सरकार की या फिर बीसीसीआई की। एक बात दीगर है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के सवालों को लेकर बीसीसीआई अभी तक खामोश बना हुआ है।


आईपीएल का पहला मैच 19 सितंबर को होना है मगर यूएई , दुबई और शारजाह में कोविद के सख्त नियमो के कारन शेड्यूल जारी नहीं हो पाया है। अब जब कि खेल शुरू होने में 3 सप्ताह का समय मात्र बचा है। गौरतल है कि भारत में कोरोना को देखते हुए सभी प्रकार के खेल , समाजिक , राजनैतिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा हुआ है सरकार लोगों की जान को जानबुझकर खतरे में नहीं डाल सकती है। इतना तो कह ही सकते है कि यदि कोरोना का कहर खिलाड़ियों पर टूटता है तो आईपीएल खेल हो पाएंगे कहना मुश्किल है। फिलाल देश के भीतर सभी खेल प्रेमी चाहते है कि आईपीएल की कीमत पर खिलाडियों की जान को आफत में न डाला जाए। क्यों कि चेन्नै सुपरकिंग Chenni Super King के 2 प्लेयर और 11 स्टाफ को कोरोना ने घेर लिया है इसे अच्छा संकेत नहीं कह सकते। साथ ही यह कहना भी काफी मुश्किल है कि अब कोई टीम का खिलाडी कोरोना की चपेट में नहीं आएगा।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post