ठेगें पर कानून व सरकार, इन शहरों में निकला जूलूस


कानपुर / यूपी मे मुहर्रम का जूलूस निकाले जाने की योगी आदित्यनाथ की मंशा पर पानी फेरने की होड यूपी मे शुरू हो गयी है. तमाम ऐसे इलाके है जहा कानून और कोरोना दोनो को ढेंगा दिखाने की होड मे कुशीनगर और कानपुर टाप पर है। देखना है कि सूबे की सरकार और कानून के रखवालो को सामाजिक उन्माद फैलाने वाले दवंग धर्म की आड़ मे क्या गुल खिलाते है. या सरकार की कडी कार्रवाई के बाद नियम तोडने से बाज आ जाते है।


कुशीनगर जिले मे शासन प्रशासन की कड़ाई के फरमान के बीच आखिरकार मोहर्रम का जुलूस निकल ही गया, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में जुलूस पर रोक लगी है। सेवरही थाना क्षेत्र के पिपराघाट चौकी क्षेत्र के पिपरा मुस्तक़िल अगरवा गाँव मे जुलूस निकला। 


पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी कड़ाई के निर्देश का चौकी इंचार्ज द्वारा नही कराया जा सका पालन. दूसरी तरफ कानपुर के ग्वालटोली में निकाला गया मोहर्रम का जुलूस निकालने की खबर है। जुलूस के दौरान जम कर उड़ी सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां.जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी नही रुका जुलूस.शिया मुस्लिम धर्म गुरु कलवे जवाद नकवी ने शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने की की अपील थी। 


Source :Agency news


 


टिप्पणियाँ

Popular Post