आपने कभी सुना है कि कब्रिस्तान में पौधारोपण हुआ है, उत्तराखण्ड में हुआ यह अजूबा


देहरादून / समाज में जिसको नफरत फैलानी है वह उन पर छोड़ दें अपना पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे। अपने कभी किसी को कब्रिस्तान में वृक्षारोपण करते हुए नहीं हुआ सुना होगा ,पर यह सत्य है उत्तराखण्ड में यह हुआ है।जी ,हाँ ,देवर्षि एंक्लेव स्थित कब्रिस्तान में वृक्षारोपण के अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा ने आज शायराना अंदाज में कहा कि नफरतों का अंत नहीं होता और जो इसके साथ जीना चाहते हैं उन्हें उनकी सोच मुबारक हम समाज में भाईचारा चाहते हैं और हमारा पैगाम मोहब्बत है मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग मुसलमानों को डराया करता था कि उनके आने से यह हो जाएगा वह हो जाएगा पर उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद आपको सुरक्षा के साथ-साथ विकास भी मिल रहा है।विधायक धर्मपुर विनोद चमोली ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हमारे बीच में नहीं कोई खाई है यह अफवाह तो कांग्रेस ने फैलाई है आपने भाजपा का देश और प्रदेश में शासन काल देख लिया जिसमें किसी भी जाति अथवा धर्म के लिए भेदभाव नहीं है विकास के कार्यों में सभी की हिस्सेदारी है जब हम सड़क बनाते हैं तो उस पर सभी जातियों धर्मों के लोग चलते हैं चमोली ने कहा कि भाजपा और मुसलमानों में तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों द्वारा जो खाई खोदी गई है वह अब पट रही है उन्होंने महापौर से कब्रिस्तान में मिट्टी भरवाने हेतु घ्500000 देने का आग्रह किया जिसे महापौर सुनील उनियाल गामा ने तुरंत स्वीकृत किया । 



वृक्षारोपण से पूर्व हुई सभा को दर्जा राज्यमंत्री शादाब शम्स, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, नदीम जैदी, दिलशाद कुरेशी, पूर्व पार्षद तासीन, हाजी जाकिर हुसैन ने भी संबोधित किया इस अवसर पर पार्षद सतीश कश्यप ,आफताब आलम, आलोक कुमार धर्मपुर नगर मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी रमेश गौड़ सोनू सरदार रविंद्र राज अरोड़ा अनिल मोहन सेमवाल लालचंद शर्मा मोहम्मद शाहिद रईस खान नजाकत हुसैन नुसरत जहां बबली रावत सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे अंत में सभाध्यक्ष शहर काजी मुफ्ती सलीम ने सभी का आभार व्यक्त किया। 


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ