ज्वालापुर को हरिद्वार का उप रेलवे स्टेशन घोषित करने की मांग की


हरिद्वार / वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने ज्वालापुर रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से डीआरएम को ज्ञापन प्रेषित कर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन को हरिद्वार का उप रेलवे स्टेशन घोषित करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर में लाखों की आबादी निवास करती है। औद्योगिक नगरी भेल व सिडकुल की बड़ी आबादी रेल यात्रा के लिए ज्वालापुर स्टेशन पर निर्भर करती है। ऐसे में स्टेशन पर मेल व एक्प्रेस गाड़ियों का ठहराव किया जाना चाहिए। इससे जहां ज्वालापुर के लोगों को सुविधा होगी वहीं हरिद्वार स्टेशन पर भीड़ में कमी आएगी।


उन्होंने स्टेशन पर चल रहे फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म शेड़, विद्युतीकरण, अतिरिक्त लाईन बिछाने के कार्यों के लिए रेलवे अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ज्वालापुर की जनता व वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन वर्षो से स्टेशन के उच्चीकरण की मांग कर रहे थे। अब जाकर मांग पूरी हो रही है।


ज्ञापन सौंपने वालों में शिवकुमार शर्मा, राजपाल सिंह, सोहन सिंह, ताराचंद धीमान, शिवचरण भास्कर, श्याम सिंह, एनसी काला, प्रेम कुमार, आरएल सिंघल, कर्मवीर सिंह, निहाल सिंह, योगेंद्र राणा, सीताराम, गिरधारी लाल ार्मा, सीवी पाण्डे, वीसी गोयल, विद्यासागर गुप्ता, चमन सिंह, बाबूलाल, हरदयाल अरोड़ा, रामकुमार शर्मा, सोमपाल आदि वरिष्ठ नागरिक जन शामिल रहे। 


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post