ब्रेकिंग: बिंदाल पुल चकराता रोड पर पकड़े गए ड्रग्स बेचते बच्चे


देहरादून/ राजधानी देहरादून के बिंदाल पुल चकराता रोड पर ड्रग्स बेचते बच्चे पकड़े गए। आपको बता दें कि पुलिस जाँच में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है. इन नाबालिग बच्चों के पीछे औऱ कौन लोग है जो इन मासूम बच्चों से ये काम करवा रहे है.


ड्रग्स की बिक्री के लिए अपराधी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इस गैरकानूनी धंधे में मासूम बच्चों को उतारा जा रहा है। बच्चों को नशीले पदार्थ बेचने के लिए कौन मजबूर कर रहा है पुलिस इसकी जाँच कर रही हैं। कम उम्र के बच्चे आसानी से अपराधी के चंगुल में आ जाते हैं. फ़िलहाल पुलिस बच्चों से पूछताछ कर रही है की ड्रग्स बेचने के लिए किसने भेजा हैं.


नन्हें हाथों में कटोरियां, कटोरियों में भगवान। मुख से भूख और भगवान का वास्ता। बिलखते स्वर में भूखे पेट को भरने के लिए खाना या रुपये मांगना ये कोई नई बात नहीं है, लेकिन भीख से मिले पैसों से बच्चों ने नशे को गले लगा लिया है। नशा भी ऐसा जिसके बारे में उसे बेचने वाले भी अंजान हैं। भीख मांगने वाले ये बच्चे फ्ल्यूड खरीदकर उसका नशा कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन बच्चों को नशा का डोज दे अपराध की दुनिया में जबरन धकेला जा रहा है। गुर सीखने की उम्र में इन्हें अपराध का पाठ पढ़ाया जा रहा है।देहरादून के बिंदाल पुल के समीप आज कुछ एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां पर पुलिस द्वारा कुछ बच्चों को पूछताछ के दौरान नशे के सामग्री के साथ पकड़ा गया पुलिस द्वारा जब इन बच्चों को पूछा गया तो मालूम हुआ की इन बच्चों के पीछे कुछ लोग भी शामिल हैं जो इन्हें नशे का सामान मुहैया करवाकर बाजारों में भेजने के लिए भेज देते हैं. फिलहाल पुलिस प्रशासन बच्चों से पूछताछ कर इसमें संलिप्त लोगों की तलाश करने में जुटी है


S:Khabar India


टिप्पणियाँ