उत्तराखंड – पर्यटकों के लिए आज से खुला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, पहले दिन के लिए केवल चार पर्यटकों ने कराई बुकिंग


पर्यटकों के लिए आज से खुला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, पहले दिन के लिए केवल चार पर्यटकों ने कराई बुकिंग कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रविवार से पर्यटकों के लिए खुल गया है। ऐसे में शनिवार को सिर्फ चार लोगों ने ही ऑनलाइन बुकिंग कराई। ये बुकिंग्स भी बिजरानी रेंज की हैं। अन्य किसी भी जोन में बुकिंग नहीं हुई है।


बिजरानी में सुबह-शाम- 30-30


पाखरो में सुबह-शाम -10-10,


ढेला में सुबह-शाम -15-15,


झिरना में 30-30 पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग होती थी।


यानी सुबह-शाम 85-85 (कुल 170) बुकिंग होती थीं,लेकिन अभी शुरुआती तौर पर शनिवार को महज चार लोगों ने ही ऑनलाइन बुकिंग कराई है।


बुकिंग कराने वाले चारों पर्यटक नैनीताल जिले के ही बताए जा रहे हैं। चारों ने सिर्फ बिजरानी जोन की बुकिंग कराई है, जिनमें एक पर्यटक ने सुबह और तीन पर्यटकों ने शाम की बुकिंग कराई है। वहीं अन्य तीनों झिरना, ढेला और पाखरो में किसी पर्यटक की बुकिंग नहीं हुई है। दरअसल कोरोना की वैश्विक महामारी के मौजूदा संकटकाल में उत्तराखंड का पर्यटन उद्योग पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। लिहाजा प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार भी देवभूमि के पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने की हर संभव कोशिश कर रही है।


पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में बुकिंग कराने वाले सैलानियों की तादात में तेजी से इजाफा होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि…रविवार को कोरोना संक्रमण को लेकर मिली गाइडलाइन के अनुरूप ही पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए भेजा जाएगा।


गौरतलब है कि जून में कॉर्बेट में पर्यटकों को बुकिंग नहीं मिल पाती थी। इसकी वजह से पर्यटक रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में जंगल सफारी करते थे। कोरोना काल के चलते पर्यटन उद्योग पूरी तरह से ठप पड़ गया है। लिहाजा कोरोना की रोकथाम से जुड़े सभी नियमो का पालन करते हुए पार्क को एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार करने की भी उम्मीद जताई जा रही है।


टिप्पणियाँ

Popular Post