LPG गैस ग्राहक अपना सब्सिडीटी स्टेटस ऐसे जानें अगर LPG सब्सिडी नहीं आ रही तो क्या करें? Indane, Bharat Gas, Hp gas ग्राहक करें ये काम


भारत में LPG को बड़े पैमाने पर सब्सिडी मिल रही है. इसका एक कारण यह भी है कि लोगों के ऊपर सरकार ज्यादा बोझ डालना नहीं चाहती है। आपको बता देते हैं कि LPG Gas की सब्सिडी अलग अलग राज्य पर आधारित है। अगर हम सब्सिडी वाले 14.2KG के सिलिंडर की बात करें तो यह आपको Rs 420 से लेकर Rs 465 तक में मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम नॉन-सब्सिडी वाले कनेक्शन की बात करें तो यह यह आपको Rs 593 की कीमत से लेकर Rs 605 तक की कीमत में मिल रहा है, इसका मतलब है कि आपको यहाँ लगभग Rs 170 का फर्क मिल रहा है।सरकार एलपीजी (Indane, Bharat Gas, Hp gas) गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है ताकि हर घर में गैस कनेक्शन हो और लोगों को फायदा मिलें। सरकार ने LGP की सभी एलपीजी सेवाओं को ऑनलाइन भी कर दिया है, अब आप एलपीजी गैस की बुकिंग से लेकर कई अन्य काम भी ऑनलाइन माय एलपीजी डॉट इन (www.mylpg.in) पर कर सकते हैं। इसकी मतलब है कि अब आप इंडेन,एचपी और भारत एलपीजी गैस को ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं, अब जब एलपीजी सेवाओं से सम्बंधित सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं तो यह भी जरुरी है कि आपको मिलने वाली एलपीजी सब्सिडी भी आपके सही अकाउंट में आपको आसानी से मिल जाए। एलपीजी की सब्सिडी भी आपको ऑनलाइन ही मिलने लगी है।


 


कैसे जाँचे अपनी LPG सब्सिडी का स्टेटस?


चलिए हम आपको बताते है कि अगर आपके अकाउंट में सब्सिडी की राशि ना आए तो इसकी जानकारी लेने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं। सबसे आसान और बेहतर तरीका है कि आप ऑनलाइन सब्सिडी स्टेट्स चेक करें।


 


ऑनलाइन सब्सिडी स्टेट्स रिपोर्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले माय एलपीजी www.mylpg.in साइट पर जाना होगा। जहां 3 गैस कंपनियों के नाम मिलेंगे। आपने जिस गैस कंपनी से कनेक्शन लिया है, उसके नाम पर क्लिक करें।


क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जिसमें कई आप्शन दिखेंगे। आप ऑनलाइन फीडबैक वाले आप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद कस्टमर केयर सिस्टम का एक पेज खुलेगा।


जिसमें आपको डिटेल भरना होगा। यानि अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी।


आईडी डालते ही LPG से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी। जैसे सब्सिडी की राशि कब डाली गई और कितनी राशि डाली गई ये सारी जानकारी आपको मिल जाएंगी।


यदि सब्सिडी की राशि आपके अकाउंट के बजाए किसी और के अकाउंट में जा रही है तो आप ऑनलाइन ही इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।


ऑनलाइन स्टेट्स चेक और शिकायत करने के अलावा आप ऑफलाइन भी इसका पता लगा सकते हैं।


टिप्पणियाँ

Popular Post