28 मोबाइल वैन के माध्यम से पहुंचाई गई फल व सब्जियां


देहरादून। जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 28 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर माजरी माफी, नालापानी, टर्नर रोड़, भगत सिंह कालोनी, इंदिरा नगर कालोनी, देवांचल विहार, रामेश्वरीपूरम, विजय पार्क, करनपुर, कैपीटल अपार्टमेंट, रिंग रोड, बंगाली कोठी, जाखन, सरस्वती विहार, आई.टी पार्क, वसंत विहार, पंडितवाड़ी, चंद्रबदनी, शिमला बाईपास, किशननगर, हाथीबड़कला, लाड़पुर, सुदंरवाला तथा रेसकोर्स में 245.00 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में 20 ली0, भरत विहार लेन न.0 4 में 15 ली0, सोलंकी मौहल्ला में 15 ली0, भागीरथी पुरम में 15 ली0, मोहनी रोड़, डालनवाला में 20 ली0, सर्कुलर रोड़ में 10 ली0, चमनपुरी में 10 ली0, ब्रहा्रम्पुरी में 15 ली0, वंसत विहार कालोनी में 20 ली0, कंलिगा कालोनी में 10 ली0 और पूर्वी पटेल नगर में 15 ली0, सहित कुल 165 ली0 दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 192 निराश्रित पशुओं जिसमें, 167 गौवंश एवं 25 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 52 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।


टिप्पणियाँ