हरदा का क्वारंटाइन समय पूरा,’आम को सलाम’ कर करेंगे अपने सामाजिक कार्यक्रम की शुरुवात


दिल्ली से दून लौटने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपना क्वारंटाइन समय पूरा कर लिया है.जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा कि है.हरदा ने अपनी पोस्ट में लिखा मैं, प्रशासन को और अपने साथियों को कि, मैं इस अवधि का नियम पूर्वक पालन कर सका.वही क्वारंटाइन के चलते हरदा सामाजिक कार्यक्रम से दूर रहे थे.मगर सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव थे.इसलिए क्वारंटाइन समय पूरा होते ही हरीश रावत ने सामाजिक कार्यक्रम करने का एलान किया है.जिसमे बाक़ायदा सभी साथियों से सामाजिक दुरी का पालन करने का अनुरोध भी किया है.


वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की दावते उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक मशहूर है,लेकिन लॉकडाउन और कोरोना वाइरस के चलते इस बार कोई दावत नहीं हो पायी थी.मगर क्वारंटाइन पूरा होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 30 जून को फलों के राज ‘आम’की दावत की घोषणा की है.इस दावत में रावत के साथ परिवार के सदस्य और कुछ दोस्त शामिल होंगे,जो सामाजिक दुरी का पालन करेंगे।मगर अपने सभी शुभ चिंतक को दोपहर 2.30 बजे सोशल मीडिया से जुड़ने की अपील करी है.


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post