बेटे के संस्कार के बाद मां ने भी तोड़ा दम

 



महराजगंज,शाहाबाद गांव में पिछले कई दिन से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की तबीयत खराब चल रही थी। लोगों के अनुसार वह सर्दी-जुकाम से पीड़ित था। शुक्रवार को परिजन उसे बृजमनगंज सीएचसी ले गए। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे सिद्धार्थनगर जनपद के नौगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने कहा कि पहले कोरोना की जांच होगी, फिर इलाज शुरू होगा। लेकिन हालत गंभीर देख परिजन उसे लेकर लखनऊ के लिए चल दिए। महराजगंज जिले के शाहाबाद गांव में शनिवार को हृदयविदारक घटना हुई। यहां सर्दी-जुकाम से पीड़ित शख्स की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कर परिजन लौटे ही थे कि उसकी मां ने भी दम तोड़ दिया। अब इस परिवार के दूसरे बेटे की तबीयत भी खराब हो गई है। वह भी सर्दी-जुकाम से पीड़ित बताया जा रहा है। एक ही परिवार में 18 घंटे के अंदर दो मौतों से गांव में मातम के साथ हड़कंप मच गया है। स्थिति यह है कि अब बीमार का इलाज करने के लिए डॉक्टर तैयार नहीं हो रहे हैं। वहां पहुंचने से पहले ही शुक्रवार की रात में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शनिवार को उसका दाह संस्कार कर परिजन घर लौटे ही थे कि शाम को उसकी 70 साल की मां ने भी दम तोड़ दिया। बताया गया कि वह स्वांस रोग से पीड़ित थी। अब मां की मौत के बाद दूसरे बेटे की तबीयत खराब हो गई है। परिजनों के मुताबिक कई डाक्टरों को इलाज के लिए बुलाया गया,लेकिन कोई घर आने को तैयार नहीं हो रहा है। डॉ.एके श्रीवास्तव,सीएमओ ने बताया कि शाहाबाद में दो मौत होने की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है।


Source :bya mail


 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post