Breaking News : उत्तराखण्ड में कुल 749 एक्टिव केस बचे । ठीक होने वाले मरीजों ने लगाई सेंचुरी

देहरादून । कोरोना का कहर अपनी रफ्तार में है,पर थोड़ा धीरे हो गया है। रविवार को पुरे दिन में जितने कोरोना मरीज बढे नहीं उसके सापेक्ष आज पहली बार ठीक होने वाले मरीजों ने सेंचुरी लगाते हुए 106 लोग अपने घरो को गए ,जोकि वही पर 14 दिन होम कोरोंटाइन रहेंगे । जी हाँ ,रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 32 मरीजों का इजाफा हुआ है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 2823 हो गई है। इसके विपरीत ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में काफी हद तक बढ़ोत्तरी हुई है। आज 106 मरीज ठीक होने के साथ ही 2018 मरीज अभीतक ठीक हो चुके है। इस प्रकार कुल 749 एक्टिव केस बचे है। आज मिले मरीजों में चमोली 02 ,चम्पावत 01 ,देहरादून 10 ,नैनीताल 14 ,रुद्रप्रयाग 01 और टिहरी में 04 मरीज मिले है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट :-




 


 


 


टिप्पणियाँ