केदारधाम महीने बाद भी यात्री नहीं।


एक महीने बाद भी यात्री नहीं पहुंचा केदारधाम। 


29 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए थे। तब ऐसा नहीं लग रहा था कि एक महीने तक बाबा के दरबार में कोई भी नहीं पहुंच सकेगा। केदारनाथ धाम की यात्रा में ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिला जब, कपाट खुलने का एक महीना बिना यात्री दर्शन के गुजर जाए,किंतु विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण ने सभी धार्मिक गतिविधियों पर भी लम्बा ब्रेक लगा दिया। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद एक महीना पूरा हो गया है और यह अवधि बिन किसी यात्री दर्शन के ही गुजर गई। बीते सालों में भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही एक दो महीने में ही 2 से 4 लाख यात्री दर्शन कर लेते थे, किंतु कोरोना महामारी ने चारधाम की यात्रा पर भी बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। देश में लॉकडाउन 4 जारी है जबकि लॉकडाउन 5 पर केंद्र सरकार क्या दिशा निर्देश और फैसला करती यह देखना बाकी है। कोरोना संक्रमण का कहर भले ही अब भी जारी है और पहाड़ में लगातार प्रवासी लोगों के पॉजिटिव आने के मामले भी जारी है ऐसे में केदारनाथ धाम की यात्रा पर भक्तों को जाने की अनुमति मिल सकेगी इस पर भी पूरा संशय बना है। फिलहाल कपाट खुलने के एक महीने में केदारनाथ में यदि कुछ बदला है तो वह देवस्थानम बोर्ड का 14 सदस्यीय स्टाफ है,पहले चरण की ड्यूटी देकर 14 लोग वापस आए हैं जबकि नए 14 लोग केदारनाथ पहुंचे हैं।


टिप्पणियाँ