बड़ी खबर : मात्र 9 नौ माह के बच्चे को कोरोना, मगर जीत ली कोरोना से जंग

 


(विकास गर्ग) 


देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर छन कर आ रही है दून अस्पताल में भर्ती नौ माह के बच्चा ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली। वह मात्र छह दिन में ठीक हो गया है।


कोरोना पॉजिटिव पाए गए बच्चे के पिता पाबंद की गई भगत सिंह कॉलोनी की मस्जिद में मोअज्जिन (सेवादार) हैं। बच्‍चे को पिता से संक्रमण हुआ था। 17 अप्रैल को उसे दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। यह बच्चा अब तक उत्तराखंड में सबसे जल्दी ठीक होने वाला कोरोना का मरीज भी बन गया है।


चिकित्सकों के अनुसार शरीर में कोरोना वायरस का लोड जितना होगा, संक्रमण उतना ही ज्यादा होगा। गंभीर रूप से बीमार मरीज के पास ज्यादा देर तक रहने वालों में वायरल लोड ज्यादा होगा, जबकि महज संपर्क में आने या संक्रमित हो जाने पर सामान्य लक्षण ही उभरते हैं। उस लिहाज से बच्चे में शुरुआत से ही ऐसे कोई लक्षण नहीं थे। यानी बच्चे में वायरल लोड बहुत ही कम था, जिससे वह इतनी जल्दी ठीक हुआ।


एक बात और भी है। मां का दूध भी बच्चे को संक्रमण से लड़ने की ताकत देता है। मां के दूध में एंटीबडी होती हैं, जो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं और जिनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है उनको कोरोना से आसानी से बचाया जा सकता है।


देहरादून जिले से अब तक 24 में से 11 मरीजों कोडिस्चार्ज किया जा चुका है। नैनीताल में नौ मरीजों में से छह को छुट्टी मिल गई है। ऊधमसिंहनगर में संक्रमित पाए गए चारों मरीज अब ठीक हो चुके हैं। वहीं, पौड़ी में आया एकमात्र मरीज भी अब स्वस्थ है। वहीं, आज दून अस्‍पताल में भर्ती  नौ माह का बच्‍चा भी कोरान मुक्‍त हो गया।


टिप्पणियाँ