घरेलू विवाद ने ली भयावह शक्ल,पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या
हरदोई : जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में घरेलू विवाद के चलते एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और बीच-बचाव करने आई अपनी बेटी पर भी हमला कर दिया। बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार, सीकरी गांव निवासी रामसनेही खेती करता है। उसके परिवार में पत्नी वेदना (35) और पांच बच्चे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रामसनेही अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसके कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। बुधवार रात भी पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि रामसनेही ने पहले पत्नी की पिटाई की और फिर गुस्से में कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। पत्नी को बचाने आई उसकी 13 वर्षीय बेटी रेशमा पर भी उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने वेदना को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
सीओ संतोष सिंह ने बताया कि मृतका के चचेरे देवर रामनरेश की तहरीर पर आरोपी रामसनेही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक ही इस हत्या की मुख्य वजह था।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि घरेलू विवाद के चलते मासूम बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। मृतका की मौत और बेटी की गंभीर हालत से परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे सदमे में हैं।
टिप्पणियाँ