योगी आदित्यनाथ ने मोदी को बताया 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का पथप्रदर्शक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर से बधाइयों का तांता लगा रहा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं का पथप्रदर्शक बताते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी के संवेदनशील नेतृत्व और अखंड कर्मनिष्ठा ने नए भारत को आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। योगी ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रभु श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना की।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर मोदी को स्वस्थ और सकारात्मक जीवन की कामना की, जबकि मायावती ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की दुआ की।
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल को ‘परिवर्तनकारी काल’ बताया। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व ने भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया है। हेमा मालिनी ने वीडियो संदेश में मोदी के साथ अपने लंबे जुड़ाव की यादें भी साझा कीं और बताया कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने उनके लिए प्रचार किया था और उनकी बेटी की शादी में भी शामिल हुए थे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ कर्तव्य पथ पर आयोजित रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सेवा के संदेश को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रक्तदान किया और देशहित में समर्पण का संकल्प दोहराया। भाजपा नीत दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है।
केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। अर्लेकर ने फेसबुक पर शुभकामनाएं दीं जबकि विजयन ने एक्स पर पोस्ट कर उनके स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों ने देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाने की योजना बनाई है। इसके तहत स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी उत्पादों के मेले और बुद्धिजीवियों के समागम जैसे कई कार्यक्रम दो अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे।
टिप्पणियाँ