सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार खंडूड़ी के आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
देहरादून: उत्तराखंड पत्रकारिता जगत के लिए दिन बेहद दुखद साबित हुआ, जब अमर उजाला उत्तराखंड के स्टेट ब्यूरो चीफ और वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी का निधन हो गया। उन्होंने ऋषिकेश एम्स में आज सुबह अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही प्रदेशभर के पत्रकारों, पाठकों और राजनीतिक-सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े राकेश खंडूड़ी को उनकी बेबाक रिपोर्टिंग और निष्पक्ष लेखन के लिए जाना जाता था।
उनके निधन की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं डोईवाला स्थित उनके आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उनके पार्थिव शरीर के सामने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। सीएम धामी ने कहा कि राकेश खंडूड़ी न केवल पत्रकारिता जगत की एक मज़बूत आवाज़ थे, बल्कि सामाजिक सरोकारों से गहराई से जुड़े हुए व्यक्ति थे। उनके जाने से प्रदेश ने एक निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार खो दिया है।
इसके बाद मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट भी पहुंचे, जहां राकेश खंडूड़ी का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में पत्रकार, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
राकेश खंडूड़ी ने अपने लंबे पत्रकारिता जीवन में उत्तराखंड की राजनीति, समाज और प्रशासन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर किया। उनकी रिपोर्टिंग ने न केवल आमजन की समस्याओं को सामने रखा बल्कि शासन-प्रशासन को भी संवेदनशील बनाने का काम किया। पत्रकारिता जगत में उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
उनके निधन से उत्तराखंड मीडिया जगत ने अपनी एक मज़बूत स्तंभ को खो दिया है। विभिन्न पत्रकार संगठनों और मीडिया संस्थानों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
टिप्पणियाँ