सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय और गैस कनेक्शन की होगी व्यवस्था
देहरादून : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने एकल महिला स्वरोजगार योजना में आवंटित बजट के शत प्रतिशत उपयोग का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना को प्रदेशभर में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और अब तक 1600 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। योजना के तहत पहले वर्ष 2000 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। यदि लक्ष्य से अधिक आवेदन आते हैं तो इसके लिए दोबारा विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। योजना के अंतर्गत एकल महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार 75 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है।
रेखा आर्या ने बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कल्याण पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को आंगनबाड़ी कल्याण कोष से मिलने वाली धनराशि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण और गैस कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में महालक्ष्मी किट योजना की भी समीक्षा की गई। रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना में लाभार्थी महिलाओं को अधिक सुविधाएं देने के लिए कुछ नई सामग्री जोड़ी जा रही है। इसके अतिरिक्त नंदा गौरा योजना और अनुपूरक पोषाहार योजना की प्रगति पर भी चर्चा की गई और अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में सचिव चंद्रेश कुमार, निदेशक बंसीलाल राणा, उपनिदेशक विक्रम सिंह, राज्य परियोजना अधिकारी मोहित चौधरी सहित अंजना गुप्ता, आरती बलोदी और नीतू फुलेरा मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ