उत्तराखंड में तेजी से विकसित हो रही खेल संस्कृति: रेखा आर्या

 


देहरादून : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में राइजिंग स्टार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या मौजूद रहीं। उन्होंने देहरादून शहर के 20 अलग-अलग स्कूलों से आए कुल 80 चैंपियन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। समारोह के दौरान खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, वहीं कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।

अपने संबोधन में खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खिलाड़ी पूरे समाज का आदर्श होता है और उसकी ख्याति सीमाओं से परे जाकर पूरे देश और प्रदेश का नाम रोशन करती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खेल संस्कृति बेहद तेजी से विकसित हो रही है, और इसी का परिणाम है कि यहां से बड़ी संख्या में नए चैंपियन खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। रेखा आर्या ने इस मौके पर प्रदेश सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की योजनाओं और प्रतिबद्धताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि 38वें नेशनल गेम्स, अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पदक जीतने वाले प्रदेश के सैकड़ों खिलाड़ियों को इस बार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगद इनाम राशि दी जाएगी। खेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भले ही एक छोटा राज्य है, लेकिन अपने खिलाड़ियों को जितनी उदारता से प्रोत्साहन राशि और सुविधाएं दी जा रही हैं, वह सरकार की खेल और खिलाड़ियों के प्रति गंभीरता और संकल्प को दर्शाता है।

रेखा आर्या ने खिलाड़ियों के लिए चलाई जा रही नीतियों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पदक जीतने पर खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने का फैसला और सामान्य भर्ती में 4% आरक्षण का प्रावधान युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने में कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन नीतियों से प्रदेश में खिलाड़ियों का मनोबल और भी बढ़ेगा और आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ी देश-विदेश में और अधिक पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाएंगे।

इस कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की कार्यकारी कुलपति और फैशन डिजाइन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डा.) ज्योति छाबड़ा, निदेशक (इंफ्रास्ट्रक्चर) डॉ. सुभाष गुप्ता, अमित गम्भीर, साहिब सबलोक सहित विभिन्न स्कूलों के खेल प्रशिक्षक भी मौजूद रहे। मंच पर खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने के साथ-साथ उनके संघर्ष और उपलब्धियों का उल्लेख भी किया गया। समारोह का समापन उत्साह और भविष्य में और बड़ी उपलब्धियों की आशा के साथ हुआ।

टिप्पणियाँ