ककवन से बिल्हौर जा रहे ऑटो में सामने से कार की टक्कर, 2 की मौके पर मौत
कानपुर: सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि ककवन से बिल्हौर जा रहा एक ऑटो जब लखनऊ-इटावा राजमार्ग के चांदेताल गांव के मोड़ पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग चीख-पुकार करने लगे। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस हादसे में ककवन निवासी किसान रामशरण पाल, जिनकी उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक 22 वर्षीय युवक, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है, ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस दुर्घटना से मृतकों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
वहीं, ऑटो में सवार तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं और मोड़ के कारण दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
पुलिस ने मौके से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से चांदेताल गांव के आसपास का इलाका गमगीन माहौल में डूबा हुआ है, जबकि मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
टिप्पणियाँ