हर आपदा पीड़ित के साथ खड़ी है सरकार :धामी

 


देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद उत्तरकाशी के धराली गांव में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित लोगों के पुनर्वास और राहत के लिए दो अहम घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम धराली, तहसील भटवाड़ी में जिन लोगों के मकान आपदा में पूरी तरह क्षतिग्रस्त या नष्ट हुए हैं, उन्हें पुनर्वास और विस्थापन हेतु 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा, आपदा में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को भी 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी, ताकि इस कठिन समय में उन्हें सहारा मिल सके।

आपदा प्रभावित ग्रामवासियों के पुनर्वास, समग्र पुनरुद्धार और स्थायी आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने एक तीन सदस्यीय समिति के गठन की भी घोषणा की है। यह समिति सचिव, राजस्व की अध्यक्षता में बनाई गई है और एक सप्ताह के भीतर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समिति धराली गांव के भविष्य के लिए दीर्घकालिक और प्रभावी नीति का खाका तैयार करेगी, जिससे स्थानीय समुदाय की सुरक्षा और आजीविका सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और राहत एवं पुनर्वास की कार्यवाही त्वरित और प्रभावशाली ढंग से की जाएगी।

टिप्पणियाँ