नींद की झपकी बनी मौत का सबब, दो लोगों ने मौके पर तोड़ा दम
एटा : जिले में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। चुरथरा स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टैक्सी कार को इतनी भीषण टक्कर मारी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैक्सी कार टूंडला से एटा की ओर जा रही थी। जैसे ही वह चुरथरा स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंची, सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर फंस गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। कार में फंसे चालक के शव को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में 25 वर्षीय कार चालक अजय और यात्री सहवीर की मौके पर ही मौत हो गई। अजय कासगंज जिले का निवासी था, जबकि सहवीर रिजोर क्षेत्र के गुलालपुर गांव के रहने वाले थे। हादसे में घायल आराम सिंह और अतर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा संभवतः नींद की झपकी आने के कारण हुआ। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है। इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और दुख है। रक्षाबंधन के दिन हुए इस हादसे ने मृतकों के परिजनों के घरों में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। गांव के लोग शोक व्यक्त करने के लिए पीड़ित परिवारों के घर पहुंच रहे हैं, जबकि पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ