पत्नी-बेटियों का कातिल बना बेरहम पति

 


दिल्ली : राजधानी के करावल नगर इलाके में रक्षाबंधन के दिन हुए एक दिल दहला देने वाले वारदात से सनसनी फैल गई। प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच व सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे करावल नगर पुलिस थाने में महिला और उसकी दो बेटियों की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को लगभग 28 वर्षीय महिला और उसकी दो बेटियां अपने कमरे में मृत अवस्था में मिलीं। एफएसएल और अपराध शाखा की टीमों ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया। करावल नगर थाने में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पति की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें तैनात कर दी गई हैं और मामले की जांच जारी है।

टिप्पणियाँ

Popular Post