महापंचायत में भड़काऊ भाषण: काली सेना संयोजक भूपेश जोशी पर मुकदमा
देहरादून : बालावाला क्षेत्र में आयोजित महापंचायत के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में काली सेना उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक भूपेश जोशी समेत 200 लोगों के खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस सभा के दौरान जोशी ने विवादित शब्दों का इस्तेमाल कर एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया, जिससे इलाके में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
रायपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई चौकी इंचार्ज बालावाला संजय रावत की तहरीर पर की गई है। उन्होंने बताया कि महापंचायत में जोशी द्वारा दिए गए बयान को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई थी। घटना के वक्त मौके पर मौजूद चीता मोबाइल टीम ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की थी, जो अब जांच का हिस्सा है।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कहा है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की विवेचना जारी है और जल्द ही जिम्मेदार व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी।
टिप्पणियाँ