छात्रों से भरे स्कूल की छत गिरी, परिजन बदहवास, प्रशासन अलर्ट

 


राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में पिपलोदी सरकारी स्कूल की इमारत गिर गई, जिससे कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा मनोहर थाना क्षेत्र के इस सरकारी स्कूल में सुबह करीब 8:30 बजे उस समय हुआ जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक मंजिला इमारत की छत अचानक ढह गई, जिससे परिसर में मौजूद बच्चों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के समय स्कूल में करीब 40 छात्र मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अब तक चार बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 17 अन्य बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से 10 बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही शिक्षकों और ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकालने में मदद की।

बचाव कार्य में जिला प्रशासन, आपदा राहत दल और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। झालावाड़ के कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी现场 पर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। हादसे की खबर फैलते ही स्कूली बच्चों के परिजन बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे, जिससे माहौल और भी भावुक हो गया।

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने और बच्चों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी और यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि इमारत किन कारणों से गिरी। शिक्षा मंत्री ने जिला कलेक्टर से बात कर घटनास्थल पर जाकर स्थिति का आकलन करने और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने को कहा है।

फिलहाल घायल बच्चों को मनोहर थाना अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में झालावाड़ के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। प्रशासन की ओर से राहत और पुनर्वास के प्रयास जारी हैं, और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

टिप्पणियाँ