सड़क पर बिछ गई लाशें, रॉन्ग साइड कैंटर ने ली पांच की जान
हापुड़ : जिले में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे में चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास रात लगभग साढ़े दस बजे हुआ, जब एक कैंटर ने गलत दिशा में जाकर सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, हापुड़ के मोहल्ला रफीकनगर निवासी राजमिस्त्री दानिश (36) अपने दो बच्चों माहिरा (6) और समायरा (5), भाई सरताज के बेटे समर (8) और दोस्त वकील के बेटे माहिम (8) को साथ लेकर गुलावठी के मिठ्ठेपुर गांव गए थे। वहां सभी ने बाग में बने स्विमिंगपूल में नहाया और शाम बिताई। इसके बाद दानिश चारों बच्चों को लेकर एक ही बाइक पर सवार होकर रात को गांव लौट रहे थे। रास्ते में पड़ाव के पास एक कैंटर ने जो गलत दिशा में आ रहा था, उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई और सभी की मौके पर ही जान चली गई।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने हादसे में शामिल कैंटर को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
सीओ अनीता सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। एक ही बाइक पर सवार पांच लोगों की सामूहिक मृत्यु ने फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
टिप्पणियाँ