बादल.कोहरे से लुढ़का पारा,नहीं उतर सकी एयरपोर्ट पर फ्लाइट

 


देहरादून: उत्तराखंड में नये साल के आमन के पहले दिन मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखई दिया । गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की ऊंची चोटियों पर जहां हिमपात हुआ वहीं निचले क्षेत्रों में दिनभर बादल छाये रहने से ठिठुरन बढ़ गई थी। आज सोमवार को भी राजधानी देहरादून में कोहरा छाया रहा। हालांकि बाद में धूप खिलने से रविवार से पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहत जरूर मिली।वहीं नये साल के आगमन से ही देहरादून एयरपोर्ट पर संचालित होने वाली हवाई सेवाओं पर कोहरे का असर देखा जा रहा है।

सोमवार को क्षेत्र में घना कोहरा होने के चलते सुबह 7.20 पर दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट नहीं आई तो एलायंस एयर की फ्लाइट को एयरपोर्ट पर कम दृश्यता होने के चलते डायवर्ट करना पड़ा। सुबह 10 बजे तक एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट नहीं उतर सकी इससे पहले रविवार को भी एक फ्लाइट जहां एक घंटा लेट से एयरपोर्ट पहुंची थी तो दूसरी को डायवर्ट करना पड़ा था। गौरतलब है कि हवाई सेवाओं का समय गड़बडाने से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अब परेशानी उठानी पड़ रही है।

और उन्हें अपनी फ्लाइट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अभी तक क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है उम्मीद की जा रही है कि घना कोहरा हटने के बाद हवाई सेवाएं सामान्य हो पाएं।रविवार को बदरीनाथ धाम में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं,केदारनाथ, गौरसों,हेमकुंड साहिब, मुनस्यारी के जोहार घाटी के सभी गांवों और रालम में देर शाम तक हिमपात जारी रहा।

नंदा देवी, नंदा कोट, नंदा घूंघट, पंचाचूली, राजरंभा, खलिया टाप में सुबह से हिमपात होता रहा। प्रदेश की चोटियों पर बर्फबारी से निचले हिस्सों में ठंड और बढ़ गई है। चमोली जनपद में सुबह से मौसम साफ था। दोपहर बाद निचले स्थानों में बादल छाये व हल्की बूंदाबांदी हुई। जबकि बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब,गौरसों सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई।

रुद्रप्रयाग जनपद में शीतलहर का प्रकोप बना रहा।धाम में रह रहे मजदूर ठंड के बावजूद पुनर्निमाण कार्यों में जुटे हुए हैं। यह पहला अवसर हैए जब जनवरी माह में भी केदारनाथ धाम में मजदूर पुनर्निमाण कार्य कर रहे हैं।उधर, कुमाऊं की ऊंची पहाड़ियों में लगातार तीसरे दिन भी हिमपात जारी रहा।

मुनस्यारी की जोहार घाटी में सभी गांवों और रालम में हिमपात जारी है।देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश आदि निचले क्षेत्रों में बादल छाये रहे। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में सुबह से घना कोहरा छाने से कड़ाके की ठंड ने आमजन को परेशान किया।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार,आने वाले चार दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है जिससे कड़ाके की ठंड और शीतलहर से राहत मिलने की संभावना कम है।

 

टिप्पणियाँ

Popular Post