30 साल से कर रहा गर्लफ्रेंड की सेवा ,शादी हुई नहीं लेकिन ज़िंदा रहा प्यार

 


सच्ची मोहब्बत की बातें किस्से-कहानियों और शायरियों में खूब पढ़ी और सुनी जाती हैं। असल ज़िंदगी में ऐसा प्यार देखने को कम ही मिलता है। लोग मोहब्बत के नाम पर जीने-मरने को आमादा रहते हैं लेकिन इसे निभाने वाले कम ही मिलेंगे। इस वक्त सोशल मीडिया पर प्यार की एक ऐसी कहानी वायरल हो रही है, जिसे सुनकर आपकी आंखें भर आएंगी या फिर आपको सब कुछ मोह माया लगने लगेगा।

कपल की मुलाकात जब हुई थी, तब उनकी उम्र शादी की ही थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इनकी शादी भले ही न हुई हो, लेकिन प्रेमी रिश्ता निभाने की मिसाल दुनिया के सामने रखी है।साल 1992 में बढ़ई का काम करने वाले 29 साल के शु झिली की मुलाकात 21 साल की हुआंग कुइयुन से हुई थी, जो एक प्रवासी मजदूर थीं।

उस वक्त शुरू हुई ये प्रेम कहानी आज सोशल मीडिया पर छाई हुई है।सेंट्रल चीन के हुनान प्रांत में हुई शु और हुआंग की मुलाकात के एक महीने बाद ही दोनों ने शादी का फैसला किया था। हालांकि कुदरत को ये मंजूर नहीं था और हुआंग शु को अपने परिवार से मिलाने जिस बस से लेकर जा रही थी, उसका एक्सीडेंट हो गया। बस 70 मीटर नीचे खाई में गिर गई और हुआंग की रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई।

इस हादसे में हुआंग पैरालाइज़्ड हो गईं और शु को मामूली चोटें आईं। ये उनके प्यार की परीक्षा थी क्योंकि लोगों ने शु से हुआंग को छोड़ देने के लिए कहा, जिसे उन्होंने मना कर दिया।शु का कहना है कि उन्होंने हुआंग से जीवनभर ख्याल रखने का वादा किया था और उन्होंने दुनिया की लाख कोशिशों के बाद भी वो वादा नहीं तोड़ा। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हुआंग को शु अपने घर ले लाए और तब से आज तक उनकी देखभाल कर रहे हैं।

शु ने गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी से घर चलाया और कहीं बाहर भी नहीं गए। प्रेमिका के मनोरंजन के लिए उन्होंने चीनी वाद्य यंत्र इरहू भी बजाना सीखा। दिलचस्प बात ये है कि हुआंग के घरवालों को भी उनकी खबर नहीं थी। फिर भी उनके पिता कपल तक पहुंचे और अब दोनों ने शादी के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया। क्रिसमस के मौके पर उनकी ये प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग उन पर प्यार बरसा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Post