अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या,इलाके में तनाव

 



उत्तरप्रदेश में जैसे जैसे सर्दी की ठिठुरन बढ रही है वैसे वैसे यहां यहां अपराधों के बढने से लोगों में दहश्त का तापमान ज्यादा गर्म है लेकिन बावजूद उसके कोई भी सियासी पार्टी अपराधों के बढते ग्राफ को लेकर र्कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। बहरहाल इतना जरूर है कि उत्तर प्रदेश मेंलाखा शासन प्रशासन दावे कर ले कि अपराधियों में खौफ है तो ये बात गले से नीचे नहीं उतर रही । जिस तरह से आये दिन वारदातें हो रही हैं उसे देखकर तो कहा जा सकता है कि अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं उनकी नजरों शासन का डर तो है ही नहीं वहीं प्रशासन का इकबाल भी खत्म है।

ऐसा ही वारदात का मामला सामने आया है फिरोजाबाद जिले के गांव लालऊ में जहां एक अधिवक्ता की मार्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। वकील की हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता शिव शंकर दुबे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जहां एक सूनसान स्थान पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

वकील शिव कुमार दुबे बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष थे। बताया गया है कि दुबे सुबह करीब 8ः20 पर अपने बेटे की बेटी को स्कूल छोड़कर 8ः30 बजे करीब लालऊ से बैदी को जाने वाले रोड पर टहलने के लिए निकले थे, तभी शक्ति ग्लास के समीप अज्ञात लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गोली उनके सिर में लगी बताई जा रही है।वहीं मृतक के बेटे तन्मय का कहना है उसके पिता का झगड़ा मोहल्ला भीम नगर निवासी एक व्यक्ति से जिला मुख्यालय पर हुआ था जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी,लेकिन बाद में साथी अधिवक्ताओं द्वारा मामले को शांत कराने के साथ ही दोनों को समझा दिया गया था।

घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। छानबीन में जुटी पुलिस घटना को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है। जिस जगह अधिवक्ता को गोली मारी गई,उसके पास गैस एजेंसी है जिसमें सीसीटीवी लगे हुए हैं। पुलिस इन सीसीटीवी को भी खंगाल रही है जिससे घटना के बारे में कोई सुराग हाथ लग सके।

 

टिप्पणियाँ

Popular Post