29 को यात्री वाहनों का चक्का जाम,सोच समझ कर देहरादून का करें सफर

 


देहरादून: डोईवाला में आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन को केंद्र सरकार की अधिसूचना के विरूद्ध खोले जाने से निजी ट्रांसपोर्टरों में खासी नाराजगी है। आपको बता दें कि निजी ट्रांसपोर्टरों ने मंगलवार 29 नवंबर को जिले में चक्का-जाम करने के साथ विधानसभा कूच करने का भी एलान किया है।

आपको बता दें कि ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि लखनऊ की कंपनी को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने फिटनेस स्टेशन बनाया है और वाहनों को वहां ले जाने का दबाव भी डाला जा रहा। गौरतलब है कि सीएम धामी ने डोईवाला के लालतप्पड़ में वाहनों की फिटनेस के लिए पीपीपी मोड पर बनाए गए आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन का उद्घाटन भी किया था।

इस स्टेशन के बनने के बाद आरटीओ कार्यालय में हो रहा फिटनेस कार्य रोक दिया गया। इसके चलते ट्रांसपोर्टर शुरु से ही इसका विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि डोईवाला तक जाने में डीजल खर्च अधिक हो रहा और प्रत्येक वाहन पर पांच से छह हजार रुपये अतिरिक्त लग रहे।

इसके विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने परिवहन मुख्यालय का घेराव कर परिवहन आयुक्त से मुलाकात भी की थी। लेकिन आयुक्त ने निर्णय रोकने से इन्कार कर दिया है जिसके चलते मजबूर निजि ट्रंासपोर्टरों को चक्का जाम करने का कदम उठाना पड़ रहा है।

टिप्पणियाँ