तीन आईएफएस अफसरों पर जल्द हो सकता है मुकदमा दर्ज



देहरादून: उत्तराखण्ड के पुष्कर राज में भ्रष्टाचार का क्या काम। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सीएम धामी ने खुला ऐलान कर दिया था कि भ्रष्टाचारी किसी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे। इसी का नतीजा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पुष्कर सरकार एक्शन मोड में है। इसका असर आईएएस अफसर रामविलास यादव की गिरफ्तारी से देखने को मिल ही गया था।

आईएएस की गिरफ्तारी के बाद अब पुष्कर सरकार एक और बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। विजिलेंस ने रामनगर में कॉर्बेट नेशनल पार्क में अतिक्रमण और अवैध निर्माण मामले में 3 आईएफएस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के पर्याप्त सुबूत पाते हुए इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए फाइल तैयार कर शासन में भेज दी है।

ऐसे में अब जल्द ही सरकार से परमीशन मिलने के बाद आरोपी आईएफएस अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सकती है।गौरतलब है कि एडीजी अमित सिन्हा ने बताया है कि पर्याप्त साक्ष्य कार्रवाई के लिए मिले हैं जिसमें इन अफसरों की भूमिका संदिग्ध है जल्द ही इनके विरुद्ध फाइल पर मंजूरी प्राप्त होते ही ठोस कार्रवाई की जाएगी।

 

टिप्पणियाँ

Popular Post