एशिया कप: पहले मैच में 28 अगस्त को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से

 


मुंबई: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि इस माह से एशिया कप क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होने जा रहा है। एशिया कप 2022 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने सोशल मीडिया पर पूरा शेड्यूल जारी किया है।



आपको बता दें कि 27 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है। इन दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप ए में कुल तीन टीमें हैं भारत और पाकिस्तान के अलावा क्लालीफियार राउंड में जीतने वाली टीम इस ग्रुप में जगह बनाएगी। श्रीलंका,अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है।

एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाना है और यह टी.20 प्रारूप में खेला जाएगा। 1984 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 2014 तक 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया था। फिर 2016 में टी.20 विश्व कप की वजह से इसे टी.20 फॉर्मेट में खेला गया था।

तब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ही चैंपियन बनी थी। 2018 में एक बार फिर इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में खेला गया और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ही चैंपियन बनी थी। अब इस साल टी.20 विश्व कप की वजह से एक बार फिर से यह टूर्नामेंट टी.20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post